• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salary of Ministers and MLA to increase in Keral
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (09:51 IST)

केरल में बढ़ेगा मंत्रियों और विधायकों का वेतन

केरल में बढ़ेगा मंत्रियों और विधायकों का वेतन - Salary of Ministers and MLA to increase in  Keral
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने राज्य में मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
 
सूत्रों ने कहा कि वेतन सुधार विधेयक विधानसभा के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा। विधेयक में मंत्रियों का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर 90300 रुपए और विधायकों का वेतन 39 हजार से बढ़ाकर 62 हजार रुपए करने का प्रावधान है।
 
संसदीय मामलों के विभाग ने मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। वेतन सुधार विधेयक को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नियुक्त जेम्स आयोग की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है। 
 
वेतन और भत्तों में भारी वृद्धि का प्रस्ताव सरकार ने स्वीकार नहीं किया था। आयोग ने मंत्रियों के लिए 1.37 लाख रुपए की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी, लेकिन मंत्रिमंडल ने इसे 90,000 रुपए तक ही सीमित रखा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
यूपी-बिहार उपचुनावों के नतीजों पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, सभी सीट बेल्ट बांध लो...