शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Safe Drive Safe Life campaign reduced road accidents in Bengal
Last Updated : सोमवार, 8 जुलाई 2024 (12:22 IST)

ममता बनर्जी बोलीं, सेफ ड्राइव सेफ लाइफ अभियान से बंगाल में सड़क हादसे हुए कम

ममता बनर्जी बोलीं, सेफ ड्राइव सेफ लाइफ अभियान से बंगाल में सड़क हादसे हुए कम - Safe Drive Safe Life campaign reduced road accidents in Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को दावा किया कि राज्य सरकार के 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' (Safe Drive Safe Life) अभियान ने सड़क हादसों की संख्या कम करने में काफी मदद की है। 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ दिवस' की 8वीं वर्षगांठ पर ममता ने लोगों से सड़क हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देने का आग्रह किया।
 
ममता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' दिवस की शुभकामनाएं। 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' हमारे द्वारा तैयार किया गया एक अभियान है जिसका मकसद बेहतर प्रवर्तन करना, बेहतर इंजीनियरिंग एवं उपकरणों का प्रबंध करना और जागरूकता के जरिए सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

 
ममता ने लिखा कि हमारे संगठित अभियानों से सड़क हादसों और मौतों की संख्या में काफी कमी आई है। अभियान पूरे जोश के साथ जारी है। सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि रखें! मुख्यमंत्री ने हालांकि पश्चिम बंगाल में सड़क हादसों की संख्या में कमी संबंधी अपने दावे के समर्थन में कोई आंकड़ा नहीं दिया।

 
उन्होंने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देना होगा, खासकर हादसे रोकने को। 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' की अवधारणा लोगों की जान बचाने के लिए की गई है। पश्चिम बंगाल में 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान की शुरुआत 8 जुलाई 2016 को की गई थी। इसका मकसद मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करना और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का महत्व समझाना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रूस दौरे से पहले बोले पीएम मोदी, भारत चाहता है शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए सहयोगात्मक भूमिका निभाना