गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sacrilege is wrong it is also wrong to thrash to death it is illegal and unacceptable amarinder singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (23:52 IST)

बेअदबी गलत तो पीटकर मार डालना भी गलत, यह गैरकानूनी और अस्‍वीकार्य : अमरिंदर सिंह

बेअदबी गलत तो पीटकर मार डालना भी गलत, यह गैरकानूनी और अस्‍वीकार्य : अमरिंदर सिंह - sacrilege is wrong it is also wrong to thrash to death it is illegal and unacceptable amarinder singh
राजपुरा (पंजाब)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर और कपूरथला में कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने के दो आरोपियों को पीट-पीटकर मार डालने की मंगलवार को निंदा की और कहा कि यह 'बिल्कुल अस्वीकार्य' है।
 
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को जबकि कपूरथला जिले के एक गुरुद्वारे में रविवार को कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
 
सिंह ने कहा कि बेअदबी गलत है, लेकिन एक व्यक्ति को मार डालना भी गलत है। ये क्या तरीका है? देश में कानून है। अगर आप उसे (आरोपी को) एसजीपीसी कार्यालय ले जाते हैं, उससे पूछताछ करते हैं और इसके बाद उसे मार डालते हैं। क्या ये तरीका है? ये गैर-कानूनी है और बिल्कुल अस्वीकार्य है।
 
उन्होंने कहा कि आरोपी को पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था और कोई भी सभ्य समाज ऐसी हत्याओं का स्वीकार नहीं कर सकता।
 
वर्ष 2015 की बेअदबी की घटनाओं में न्याय नहीं मिलने के बाद जनता में रोष के मुद्दे और इसके चलते इस तरह की घटनाएं होने संबंधी सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले दिन से इस पर काम शुरू किया था।
 
उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरकार को सीबीआई से जांच वापस लेने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी और पुलिस अधिकारियों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो कि अब जमानत पर हैं।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता और यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।
ये भी पढ़ें
शुरू होगा पाबंदियों का दौर! देश में Omicron संक्रमितों का आंकड़ा 200 पार; केंद्र ने राज्यों को दी Night Curfew लगाने की छूट