• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sachin Wants To Pilot Rajasthan Without Delay, Congress Stares At Another Crisis Ahead of Polls
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (17:40 IST)

Rajasthan political crisis : फिर एक्टिव मोड में 'पायलट', सोनिया से बोले- बनाएं राजस्थान का CM, नहीं तो पंजाब जैसा होगा हाल

Rajasthan political crisis : फिर एक्टिव मोड में 'पायलट', सोनिया से बोले- बनाएं राजस्थान का CM, नहीं तो पंजाब जैसा होगा हाल - Sachin Wants To Pilot Rajasthan Without Delay, Congress Stares At Another Crisis Ahead of Polls
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) में एक बार फिर सियासी हलचल शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक सचिन पायलट ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। हाल ही में सचिन पायलट ने नई दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। 
 
खबरों के मुताबिक सचिन पायलट ने पिछले दिनों गांधी परिवार के साथ तीन बैठकें की है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक इस दौरान पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से कहा कि गहलोत को हटाने में देर करने पर राजस्थान में पंजाब जैसी स्थिति हो जाएगी। सचिन पायलट ने सोनिया से खुद को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी की है।
 
सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से आलाकमान से स्पष्ट कह दिया है कि यदि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करनी है तो अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाना ही होगा। पायलट ने खुद को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। 
 
पायलट से पहले सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नई दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया था। 5 दिन पहले ही सीएम गहलोत ने जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि मेरा इस्तीफा तो परमानेंट सोनिया गांधी के पास रखा हुआ है।
 
राजस्थान में दिसंबर 2023 में चुनाव होने हैं। इससे पहले सचिन पायलट ने अपनी बात पार्टी के प्रमुख के सामने रख दी है। 2 साल पहले पायलट ने जब मुख्यमंत्री के पद के लिए अपनी दावेदारी की थी तो उन्‍हें 18 विधायकों का साथ मिला था। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को अपने विधायकों को लेकर रिसॉर्ट में रहना पड़ा था।