मुफ्त सूप की पेशकश पर ईर्ष्यावश प्रतिद्वंद्वी ने किया हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए मुफ्त सूप की पेशकश करने वाले एक भोजनालय के 27 वर्षीय मालिक पर उसके कारोबारी प्रतिद्वंद्वी ने कथित रूप से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना सोमवार को खडकी इलाके में हुई, जहां पीड़ित और आरोपी भोजनालय चलाते हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
खडकी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुलायम पाल ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भोजन से पहले मुफ्त सूप की पेशकश की थी। पीड़ित की शिकायत के अनुसार इस पेशकश ने ग्राहकों को आकर्षित किया, लेकिन पास में भोजनालय चलाने वाले सिद्धार्थ भालेराव और उसके साथी दिग्विजय कचारे को यह अच्छा नहीं लगा। इस बात को लेकर आरोपी पाल से कहासुनी किया करते थे।
अधिकारी ने बताया कि 6 फरवरी को पीड़ित जब अपनी दुकान के पास खाना खा रहा था, तभी भालेराव ने धारदार हथियार से उसके सिर पर कथित तौर पर वार किया और कचारे ने उसे धमकी दी एवं अपशब्द कहे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (जान-बूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta