• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan man who married Pak woman by giving triple talaq to wife arrested
Last Updated : बुधवार, 14 अगस्त 2024 (11:59 IST)

पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पाकिस्तानी महिला से शादी, आरोपी गिरफ्तार

Talaq
Rajasthan news : राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को 3 बार तलाक (triple talaq) कह कर संबंध विच्छेद करने के बाद पाकिस्तान की महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने तथा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
 
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की महिला से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था तथा सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी रहमान को जयपुर हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस के अनुसार, आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई। दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। बाद में रहमान कुवैत गया तथा वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा।
 
इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी महिला महविश से हुई तथा उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली। महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है। महविश के चूरू आने के बाद हनुमानगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रह रही फरीदा बानो ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की मौत की फर्जी पोस्ट वायरल करने वाला गिरफ्तार