• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raj Shekhawat detained at Ahmedabad Airport
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (12:57 IST)

हिरासत में लेते समय उतर गई राज शेखावत की पगड़ी, वायरल हुआ वीडियो, करणी सेना नाराज

भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे राज शेखावत

raj shekhawat
Raj Shekhawat news in hindi : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार को करणी सेना के नेता राज शेखावत को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। राज शेखावत को हिरासत में लिए जाने के समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
शेखावत को हिरासत में लिए जाते समय उनके साथ अभद्रता की गई। इससे करणी सेना और क्षत्रिय समाज का आक्रोश भड़क गया। हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठाते समय शेखावत के सिर से पगड़ी उतार दी गई।
 
पगड़ी उतारे जाने पर राज शेखावत ने कड़ी नाराजगी दिखाई। वायरल हो रहे वीडियो में वो यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पगड़ी नहीं, ओए पगड़ी नहीं। दरअसल देश के कई हिस्से में सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी को प्रतिष्ठा माना जाता है। यदि पगड़ी उतार दी गई तो यह कहा जाता है कि उनकी इज्जत उतार दी गई।
 
इस घटना के बाद राज शेखावत ने X पर संदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि यह पगड़ी राज शेखावत की नहीं बल्कि क्षत्रिय समाज की उतारी है। इसका जवाब दिया जाएगा।
 
सपा नेता अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि किसी के भी मान की पगड़ी पर हाथ डालना घोर निंदनीय है, ये दुस्साहस भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा। आज लोगों को बड़ों की कही इस बात का मर्म समझ आ रहा होगा कि ‘गलत लोगों का साथ देने पर एक-न-एक दिन खुद के साथ भी गलत ही होता है।
 
उल्लेखनीय है कि श्रत्रिय समाज के लोग राजकोट में पुरुषोत्तम रूपाला को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। वे भाजपा से प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
भाजपा वालों का IQ टेस्ट करने के लिए खाई मछली, मछली विवाद पर बोले तेजस्‍वी यादव