• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rainfall in many districts of Rajasthan, Meteorological Department issued yellow alert
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (22:12 IST)

Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट - Rainfall in many districts of Rajasthan, Meteorological Department issued yellow alert
जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में कल से बारिश हो रही है। जयपुर, अलवर, कोटा, सीकर, चूरू जिले में शुक्रवार को सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, टोंक चूरू, नागौर जिलो के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश का यह दौर आगामी 3 दिन तक जारी रहने की संभावना है। विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं करौली, कोटा, सीकर, टोंक चूरू, नागौर जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर के कोटकासिम में 12 सेंटीमीटर, बारां के अंता में 9 सेंटीमीटर, अलवर के गोविंदगढ़ और बानसूर, जयपुर के पावटा में 8-8 सेंटीमीटर, अजमेर के टाटगढ़ में 7 सेंटीमीटर, भरतपुर के नगर में 7 सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहाड़ में 7 सेंटीमीटर, टोंक के उनियारा और अलीगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर, राजसमंद के देवगढ़ में 7 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक राजधानी जयपुर में 51.2 मिलीमीटर, पिलानी में 32.1 मिमी, अलवर-कोटा में 12-12 मिमी, चूरू में 9 मिमी, करौली में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार रात का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
NHAI के सीजीएम को सीबीआई ने 5 लाख घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, 8 ठिकानों से लाखों बरामद