• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab new cm charanjit singh channi oath today at 11 am
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (08:43 IST)

पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, बनाए जा सकते हैं 2 डिप्टी CM, अमरिंदर सिंह के समारोह में शामिल होने पर संशय

पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, बनाए जा सकते हैं 2 डिप्टी CM, अमरिंदर सिंह के समारोह में शामिल होने पर संशय - punjab new cm charanjit singh channi oath today at 11 am
चंडीगढ़। पंजाब की निवर्तमान कैप्टन अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी (58) आज राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह पूर्वाहन 11 बजे राजभवन में प्रस्तावित है जहां राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश रावत, पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी समेत पार्टी के विधायक तथा अन्य वरिष्ठ नेता और गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे।
फिलहाल चन्नी के ही मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण करने की बात सामने आ रही है। हालांकि उनके साथ 2 उप मुख्यमंत्रियों के भी शपथ लेने की पहले सुगबुगाहट थी जिनमें निवर्तमान सरकार में खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री भरत भूषण आशु तथा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरूणा चौधरी के नाम सामने आए थे। मीडिया में सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा के नामों की चर्चा भी डिप्टी सीएम के पद के लिए चल रही है।
 
हाईकमान की ओर से संकेत अथवा आदेश मिलने पर इस बारे में फैसला शपथ ग्रहण समारोह से ऐन पहले भी हो सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद चन्नी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत के बाद कैबिनेट को लेकर फैसला करेंगे।
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने चन्नी के शपथ ग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधायक चाहते हैं कि राज्य में दो डिप्टी मुख्यमंत्री हों। राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह समेत कई नेताओं को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है। सभी के मन में सवाल है कि क्या अमरिंदर सिंह, चन्नी के शपथ ग्रहण में आएंगे? 
कल पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि नए मुख्यमंत्री का नाम कल ही तय हो गया था। पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पहले से एकजुट थी। हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आए, यह तय उन्हें करना है कि वे आ रहे है कि नहीं। हमने कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी बात करने की कोशिश की थी। हमारे विधायक चाहते हैं कि राज्य में 2 उपमुख्यमंत्री हों। कुछ नामों पर चर्चा हुई है। हम 2 उपमुख्यमंत्रियों के नाम जल्द बताएंगे।