ऐसी शिक्षा प्रदान करें जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो : प्रसाद
गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. जेए अरुलचेला कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत एवं विश्वविद्यालय में संचालित सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी की प्राचार्या कृतिका शर्मा ने सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।
भेंट के दौरान, कुलपति ने सिक्किम के छात्रों के गुणात्मक शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए कई उपयोगी कार्यक्रम और योजनाओं के विषय में अवगत कराया।
राज्यपाल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी रुचि और दक्षताओं के अनुसार विभिन्न विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
राज्यपाल ने कहा कि मूल्यानुगत शिक्षा ही विद्यार्थियों में देश के प्रति एकता, अखंडता एवं देश भक्ति के प्रति प्रेम को व्यक्त कर सकती है। विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए डिग्री शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी रुचि और दक्षताओं के अनुसार विभिन्न विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अनेक विकासोन्मुख कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता जताई।