• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Payal Tadawi suside case
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2019 (23:17 IST)

पायल खुदकुशी मामला : तीनों डॉक्टरों को 31 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पायल खुदकुशी मामला : तीनों डॉक्टरों को 31 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया - Payal Tadawi suside case
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने सरकारी अस्पताल में जातिगत टिप्पणियां कर एक कनिष्ठ डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार 3 वरिष्ठ महिला डॉक्टरों को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
 
पायल तड़वी (26) ने पिछले बुधवार को बीएलवाई नायर अस्पताल में अपने कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद भक्ति मेहेरे, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरएम सडरानी के समक्ष अभियोजन ने दलील दी कि यह पता लगाने के लिए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है कि उन्होंने तड़वी का कथित सुसाइड नोट गुमा दिया है या नष्ट कर दिया। अदालत ने उन्हें 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : देशभर में गर्म हवाओं का कहर, विभाग की चेतावनी इन राज्यों में रहेगा लू का प्रकोप