• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Patwari's assets worth more than Rs 2 crore revealed in raids of Lokayukta police in Indore and Khargone districts
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (23:14 IST)

पटवारी के यहां मिली 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, लोकायुक्त पुलिस के छापों में हुआ खुलासा

पटवारी के यहां मिली 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, लोकायुक्त पुलिस के छापों में हुआ खुलासा - Patwari's assets worth more than Rs 2 crore revealed in raids of Lokayukta police in Indore and Khargone districts
  • पटवारी के यहां मिली 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
  • लोकायुक्त पुलिस के छापों में हुआ खुलासा
  • इंदौर एवं खरगोन जिलों में मारे छापे
इंदौर (मध्यप्रदेश)। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर इंदौर एवं खरगोन जिलों में एक पटवारी के ठिकानों पर गुरुवार को छापे मारे। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापों में पटवारी की 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के सुराग मिले हैं, जो उसकी वैध आय से कहीं ज्यादा है।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि खरगोन जिले की गोगांवा तहसील में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी (45) के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से बड़ी संपत्ति अर्जित की है। डीएसपी के मुताबिक इस शिकायत पर इंदौर और खरगोन जिलों में सोलंकी के चार ठिकानों पर छापे मारे गए।

बघेल ने बताया कि छापों में सोलंकी के ठिकानों से 4.5 लाख रुपए की नकदी मिली और उनके एक फ्लैट, पांच मकानों और सात दुकानों का पता चला। उन्होंने बताया कि पटवारी की बहन और बहनोई के नाम पर खरीदी गई अचल संपत्तियों को लेकर भी जांच की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि सोलंकी के पिता भी पटवारी थे और उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर सरकारी सेवा में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया, सोलंकी ने अपनी करीब 25 साल की सरकारी नौकरी के दौरान वेतन से लगभग 60 लाख रुपए कमाए हैं, जबकि हमें उनकी 2 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्तियों के सुराग मिले हैं।

डीएसपी ने बताया कि पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी चल-अचल संपत्तियों का विस्तृत मूल्यांकन जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 865 नए मामले, 7 मरीजों की मौत