शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Passengers offloaded at Kolkata airport after man shouts bomb in aircraft
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (11:45 IST)

कोलकाता एयरपोर्ट पर चीखने लगा यात्री, विमान में बम रखा है

कोलकाता एयरपोर्ट पर चीखने लगा यात्री, विमान में बम रखा है - Passengers offloaded at Kolkata airport after man shouts bomb in aircraft
Kolkata News : कोलकाता के एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त दशहत का माहौल पैदा हो गया जब एक व्यक्ति ने विमान के उड़ान भरने से पहले चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है। इस पर विमान से सभी यात्रियों को उतार दिया गया।
 
कतर एअरवेज का यहां से दोहा के रास्ते लंदन जाने वाला विमान 541 यात्रियों के साथ मंगलवार को तड़के तीन बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरने के लिए तैयार था तभी एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है।
 
एअरलाइन के कर्मियों ने तत्काल केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (CISF) को इसकी सूचना दी। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ विमान की गहन तलाशी ली लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला।
 
सीआईएसएफ ने विमान में बम रखे होने की बात कहने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक अन्य यात्री ने उससे कहा था कि विमान में बम रखा है।
 
हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता को हवाई अड्डा पुलिस थाने बुलाया गया। उसके पिता ने पुलिस को कुछ चिकित्सा दस्तावेज दिखाए जिसमें कहा गया है कि उनका बेटा मनोरोगी है और उसका इलाज चल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना के 124 नए मामले, उपचाराधीन मरीज घटे, 2 की मौत