• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Papon Kiss controversy
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (08:44 IST)

किस पर बढ़ी पापोन की मुश्किल, इस तरह दी मामले पर सफाई...

किस पर बढ़ी पापोन की मुश्किल, इस तरह दी मामले पर सफाई... - Papon Kiss controversy
मुंबई। गायक पापोन एक रिएल्टी शो में एक नाबालिग प्रतिभागी को किस करने को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ यौन हमले की एक शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, पापोन ने कहा कि उन्हें बिना किसी गलती के प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वह कभी भी अभद्र आचरण नहीं करेंगे।
 
एक वीडियो वाइरल हो गया है जिसमें पापोन वॉइस ऑफ इंडिया किड्स के प्रतिभागियों के साथ होली मनाते दिख रहे हैं और एक लड़की के चेहरे पर किस करते हैं। पापोन इस रिएल्टी टीवी शो में गायक शान और गायक एवं संगीतकार हिमेश रेशमिया के साथ जज हैं।
 
उच्चतम न्यायालय में वकालत करने वाले रूना भुइयां ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में पापोन के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
 
 
हालांकि, पापोन ने कहा कि वह बेहद स्नेही और भावुक व्यक्ति हैं और उन्हें नहीं लगा था कि 11 वर्षीय बच्ची के प्रति स्नेह दिखाने को संदर्भ से हटकर लिया जाएगा। वह फिलहाल कार्यक्रम में उस लड़की के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी खराब मंशा होती तो वह अपने फेसबुक पन्ने पर इस वीडियो को साझा नहीं करते।
 
उन्होंने कहा कि मेरा सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि जब आप इस मामले को समझें तो जरा रुककर सोचें कि इसकी वजह से इससे जुड़े लोगों को कितना नुकसान पहुंचा है। मेरी 14 साल से बेहद प्रेम करने वाली पत्नी और दो बच्चे हैं। इसमें एक छोटी बच्ची शामिल है, जिसकी पहचान किसी भी तरह से गुप्त नहीं हैं। लोग सिर्फ निष्कर्ष पर पहुंचकर हम दोनों के परिवार को हमेशा के लिए तबाह कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि, मैं यह नहीं कह रहा कि मुझसे गलती नहीं हुई। मैंने स्वाभाविक तरीके से ऐसा किया हो, लेकिन आज के वातावरण में आपकी सोच कितनी भी निश्छल हो, लड़की को छूने की सलाह नहीं दी जा सकती। मुझे उसके लिए दुख है। कृपया मुझ पर भोला-भाला और मूर्ख होने का आरोप लगाएं, लेकिन मुझे उन घृणित नामों से नहीं पुकारें। बच्ची के पिता ने भी मामले में गायक का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पापोन उनकी बेटी के लिए पिता समान हैं।
 
पापोन ने लड़की के पिता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि लड़की और उसके परिवार ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि जैसा मीडिया में दिखाया गया है, वास्तव में वैसा नहीं हुआ था।
 
उन्होंने मीडिया और अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे मेरी सार्वजनिक प्रतिष्ठा और लड़की की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने से पहले कहानी के दोनों पक्षों पर विचार करें। इस मुश्किल घड़ी में मेरा परिवार मेरे साथ है, जहां मुझे महसूस होता है कि मुझे बिना किसी गलती के प्रताड़ित किया जा रहा है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
कोलारस और मुंगावली में मतदान...