• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Panchayat punished five years old girl for breaking eggs
Written By
Last Updated :कोटा , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (09:34 IST)

मासूम ने स्कूल में टिटहरी के अंडों को क्षतिग्रस्त किया, पंचायत ने घर जाने पर रोक लगाई

मासूम ने स्कूल में टिटहरी के अंडों को क्षतिग्रस्त किया, पंचायत ने घर जाने पर रोक लगाई - Panchayat punished five years old girl for breaking eggs
कोटा। राजस्थान के बूंदी जिले में प्रशासन ने पांच वर्षीय बच्ची को अंधविश्वास का शिकार होने से बचा लिया। 
बच्ची ने दो जुलाई को अपने स्कूल में टिटहरी पक्षी के अंडों को गलती से तोड़ दिया था। इस पर पंचायत ने उसके घर जाने पर ही रोक लगा दी।
 
स्थानीय विश्वासों के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि पक्षी बारिश का संदेशवाहक है और इसे या इसके अंडों को नुकसान पहुंचने पर सजा दी जाती है।
 
बच्ची द्वारा दुर्घटनावश अंडों को नुकसान पहुंचने के बाद गांव के बुजुर्गों की बैठक हुई जिन्होंने पाप की सजा के तौर पर बच्ची को जाति से बाहर कर दिया और उसके तीन दिन तक घर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी। बहरहाल, प्रथम कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को घर के सामने के बाड़ें में रहने की इजाजत दी गई।
 
एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची के पिता से फरमान सहन नहीं हुआ और उन्होंने विरोध किया। उन्होंने हंगामा किया तो पंचों ने लड़की की सजा की अवधि बढ़ाकर 11 दिन कर दी।
 
मामला जब स्थानीय प्रशासन और हिंदोली तहसीलदार भगवान सिंह और एसएचओ लक्ष्मण शर्मा के संज्ञान में आया तो वे गांव पहुंच गए। अधिकारियों ने समुदाय के सदस्यों को बताया कि उनका फरमान कानून के विरुद्ध है। 
 
सिंह ने बताया कि इसके बाद वे अपना फरमान वापस लेने और नियमों का पालन करने को राजी हो गए। (भाषा)