• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. owaisi wife attack had initially called shooting incident a new story
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (19:35 IST)

डिनर के लिए राह देख रही थी पत्नी, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हो गई फायरिंग तो बोलीं- बना रहे हो नई कहानी

डिनर के लिए राह देख रही थी पत्नी, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हो गई फायरिंग तो बोलीं- बना रहे हो नई कहानी - owaisi wife attack had initially called shooting incident a new story
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग के बाद सियासत में बड़ा तूफान आ गया, लेकिन उनके परिवार में इस फायरिंग से हलचल मची हुई है। उनकी पत्नी ने इस फायरिंग को एक नाटक बताया है।

असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार की रात अपनी पत्नी को डिनर पर ले जाने वाले थे, तभी देर शाम उनकी कार पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई थी। हमले के बाद ओवैसी ने पत्नी को मामले की जानकारी दी। उनकी पत्नी ने कहा कि आप डिनर पर नहीं ले जाना चाहते, इसलिए नई कहानी बना रहे हैं।

ओवैसी ने अपनी पत्नी को घटना पर यकीन दिलाने के लिए कहा कि वे टीवी देखें। मेरठ में छिजारसी टोल गेट के पास ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी उस वक्त वे मेरठ से दिल्ली आ रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ओवैसी की पत्नी और बेटी दिल्ली में ही थीं।

ओवैसी ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि प्रचार से वापस आने के बाद उन्हें डिनर पर ले जाएंगे। हमले के बाद जब वे घर लौटे तो उन्होंने पत्नी को डिनर पर जाने के लिए तैयार देखा।

ओवैसी ने पत्नी को फायरिंग की जानकारी दी। पत्नी को फायरिंग की घटना पर यकीन न होता देख ओवैसी ने उनसे कहा कि टीवी तो ऑन करिए और देखिए।

इसी दौरान ओवैसी की बेटी ने मां को फोन कर फायरिंग की घटना के बारे में और अपने पिता (ओवैसी) के बारे में पूछा। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ओवैसी ने मजाक में कहा कि गोली से बच गया, लेकिन पत्नी की संदिग्ध नजर से बचना बहुत मुश्किल है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की 216 फुट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी'