झारखंड में हनुमानजी को नोटिस, 10 दिन में खाली करो मंदिर
धनबाद। झारखंड के धनबाद में उस समय बवाल मच गया जब रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस थमा दिया। नोटिस में बजरंगबली को 10 दिन में मंदिर हटाने को कहा गया है। नोटिस में कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने धनबाद के बेकारबांध इलाके में मंदिर के बाहर मंगलवार को एक नोटिस लगाया दिया। नोटिस हनुमान जी के नाम से है। इसमें लिखा है कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है। यहां अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें, नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे ने ना सिर्फ हनुमान मंदिर बल्कि आसपास की अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटाने को कहा है। इससे इन लोगों में नाराजगी है।
अधिकारियों ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसे सुधारने के साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि आगे से ऐसी गलती ना हो। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था, हम बस जमीन से अतिक्रमण हटाना चाहते थे।