• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Non-vegetarian food items not banned at IIT-Bombay rooftop café
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (08:25 IST)

मांसाहारी भोजन पर आईआईटी बंबई में बवाल, दी यह सफाई...

मांसाहारी भोजन पर आईआईटी बंबई में बवाल, दी यह सफाई... - Non-vegetarian food items not banned at IIT-Bombay rooftop café
मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बंबई ने कहा कि परिसर के लोकप्रिय भोजनालय 'सिविल कैफे' में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है।
 
संस्थान ने एक वक्तव्य में कहा कि कैफेटेरिया में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है। संस्थान को कैफे में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे छात्रों से आलोचना का सामना करना पड़ा था।
 
वक्तव्य में कहा गया कि कैटरर को जारी पत्र बासी खाने के संदर्भ में था और शैक्षणिक क्षेत्र में भोजन पकाने की अनुमति नहीं होने के संबंध में था और अग्रसक्रिय कार्रवाई उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में थी।
 
वक्तव्य में कहा गया है, 'संस्थान किसी एक पसंद को दूसरे पर तरजीह देने या इस तरह के आधार पर भेदभाव का समर्थन नहीं करता है।' (भाषा)