शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nirav Modi declared fugitive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (15:43 IST)

PNB घोटाला : स्पेशल अदालत ने नीरव मोदी को घोषित किया भगोड़ा

PNB घोटाला : स्पेशल अदालत ने नीरव मोदी को घोषित किया भगोड़ा - Nirav Modi declared fugitive
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया।
 
विजय माल्या के बाद नीरव मोदी दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है। यह अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था।
 
नीरव और उसका मामा मेहुल चोकसी पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में मुख्य आरोपी हैं। मामला गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है जिसकी वजह से सरकारी बैंक को 2 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। उसे (नीरव) लंदन में गिरफ्तार किया गया था और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया लंबित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
निर्मला सीतारमण के ‘प्याज-लहसुन न खाने’ के बयान के बाद फिर से ट्रेंडिंग में है #SayItLikeNirmalaTai, Twitterati कर रहे मजेदार ट्वीट्स