टेरर फंडिंग मामले में आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन पर शिकंजा
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को यूनाइटेड जेहाद काउंसिल (यूजेसी) के प्रमुख मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन के घर पर छापा मारा।
एनआईए ने सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद छापे की कार्रवाई की है। एनआईए ने शाहिद यूसुफ से नई दिल्ली में दो दिनों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापे की कार्रवाई से पहले सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों ने बडगाम जिले के साईबाग इलाके की तड़के घेराबंदी कर दी थी। अंतिम समाचार मिलने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। (वार्ता)