• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nearly 65 percent houses affected due to land subsidence in Joshimath
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (15:54 IST)

Joshimath landslide: भूधंसाव से जोशीमठ में 65 प्रतिशत मकान प्रभावित, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Joshimath landslide: भूधंसाव से जोशीमठ में 65 प्रतिशत मकान प्रभावित, रिपोर्ट में हुआ खुलासा - Nearly 65 percent houses affected due to land subsidence in Joshimath
Joshimath landslide: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में जमीन धंसने से लगभग 65 प्रतिशत मकान प्रभावित हुए हैं। सरकारी एजेंसियों की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2 जनवरी से जमीन धंसने के कारण जोशीमठ-औली (Joshimath-Auli) मार्ग के निकट स्थित एक इलाके में कई मकानों और संरचनाओं में बड़ी दरारें दिखने लगी जिससे 355 परिवारों को वहां से स्थानांतरित करना पड़ा।
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां जमीन धंसने की समस्या कई वर्षों से हैं लेकिन 2 से 8 जनवरी तक यह अधिक गंभीर हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि जोशीमठ में नुकसान का आकलन करने और प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण के मद्देनजर 22 से 25 अप्रैल तक 35 सदस्यीय एक टीम को भेजा गया।
 
टीम में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और अन्य एजेंसियों के पेशेवर शामिल थे। आकलन रिपोर्ट के मुताबिक जोशीमठ में कुल 2,152 मकानों में से 1,403 मकान जमीन धंसने से प्रभावित हुए हैं और इन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। इसके अनुसार कुल 472 मकानों के पुनर्निर्माण और 931 मकानों की मरम्मत की जरूरत है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि जोशीमठ में इमारतों को नुकसान के मुख्य कारणों में अच्छी गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं करना, संरचनात्मक खामियां और खड़ी ढलानों पर इमारतों का निर्माण शामिल है। रिपोर्ट में राज्य सरकार से मानसून के अंत तक शहर में नए निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने तथा मानसून के बाद जमीनी स्थितियों के पुनर्मूल्यांकन के बाद केवल हल्की संरचनाओं के लिए छूट की अनुमति देने का भी आग्रह किया गया है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़कें बहुत संकरी हैं और आसपास शायद ही कोई खुली जगह है। यह शहर को अत्यधिक असुरक्षित बनाता है, क्योंकि आपात स्थितियों में पहुंच लगभग असंभव है। एजेंसियों ने अगले 10-15 वर्षों के लिए एक सुरक्षित जोशीमठ बनाने के उद्देश्य से एक संभावित योजना बनाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली लड़की की जांच में दुष्‍कर्म की पुष्टि, SIT गठित, उज्‍जैन पुलिस को नोटिस