• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NDRF rescues 10 people trapped in the reservoir after an overnight operation
Written By
Last Updated :शिमला , सोमवार, 21 अगस्त 2023 (12:05 IST)

himachal rain: जलाशय में फंसे 10 लोगों को NDRF ने रातभर के अभियान के बाद बचाया

himachal rain: जलाशय में फंसे 10 लोगों को NDRF ने रातभर के अभियान के बाद बचाया - NDRF rescues 10 people trapped in the reservoir after an overnight operation
himachal rain: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में कोल बांध जल विद्युत परियोजना में एक जलाशय में फंसे 10 लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने रातभर के अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बचाए गए लोगों में वन विभाग के 5 कर्मचारी भी शामिल थे।
 
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जलाशय में लकड़ियां तैरते हुए आ गई थीं और 5 कर्मचारी कुछ स्थानीय लोगों के साथ स्थिति का जायजा लेने गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी नाव तत्तापानी के पास भारी गाद और लकड़ियों के कारण फंस गई।
 
एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टीम रविवार रात करीब 11.30 बजे बांध प्राधिकरण की स्टीमर नाव से क्षेत्र के लिए रवाना हुई। एनडीआरएफ के तैराकों की एक अन्य टीम नौका में थी। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान देर रात करीब 2.30 बजे पूरा हुआ। मौके पर मौजूद मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि यह एक कठिन अभियान था, क्योंकि रात के दौरान नौका चलाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: सीतापुर में ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग कावड़िए की मौत