नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, घुसकर 20 मारे!
रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ शुक्रवार से शुरू अब तक के सबसे बड़े अभियान 'प्रहार' में घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मिलिट्री दलम के मुख्यालय पर धावा बोल दिया है। पुलिस को इस अभियान मे 20 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने शनिवार को बताया कि सुकमा के नक्सल इलाके तोडामरका के घने जंगलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन के 1500 से भी अधिक जवानों ने कल से शुरू प्रहार अभियान में पहली बार अंदर घुसकर ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन में वायुसेना का भी सपोर्ट मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के अति सुरक्षित इस इलाके में स्थित मिलिट्री दलम के मुख्यालय पर धावा बोल दिया, उस समय वहां पर 150 से 200 सशस्त्र नक्सली मौजूद थे। दोनों तरफ से जोरदार मुकाबला हो रहा है। नक्सलियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए, ऑपरेशन के इलाके में ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया और घायल जवानों को रायपुर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। (वार्ता)