शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naxal attack in Chhattisgarh Rajnandgaon district, 2 policemen killed
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (12:21 IST)

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सली हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सली हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद - Naxal attack in Chhattisgarh Rajnandgaon district, 2 policemen killed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांद जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जिस स्थान पर नक्सलियों ने हमला किया था वह थाने से महज 1 किलोमीटर दूर है। 
 
बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास काफी घना जंगल है। करीब 15 की संख्‍या में आए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 
 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये पुलिसकर्मी बोरतालाब थाने में तैनात थे। इस बीच, अधिकारियों ने भी 2 पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की है। यह घटना सोमवार सुबह 7 से 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एसपी राजनांदगांव अभिषेक मीणा के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी मोटर साइकिल पर जा रहे थे। 
 
जानकारी के मुताबिक जिला बल के प्रधान आरक्षक राजेश सिंह राजपूत और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सिपाही अनिल कुमार सम्राट बोरतालाब थाने से महाराष्ट्र बॉर्डर की ओर जा रहे थे। इन दोनों पुलिसकर्मियों के पास उस समय हथियार नहीं थे। घटनास्थल से भागते समय नक्सलियों ने मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
Coal scam : कोयला घोटाले में ED का बड़ा एक्‍शन, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के 14 ठिकानों पर छापे