गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narayan Rane, Rajya Sabha nomination
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 मार्च 2018 (18:48 IST)

नारायण राणे के नामांकन पर घबरा क्यों रही शिवसेना : भाजपा

नारायण राणे के नामांकन पर घबरा क्यों रही शिवसेना : भाजपा - Narayan Rane, Rajya Sabha nomination
मुंबई। भाजपा का सदस्य नहीं होने के बावजूद नारायण राणे को राज्यसभा के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना के सवाल उठाने के एक दिन बाद भाजपा ने बुधवार को पूछा कि शिवसेना घबरा क्यों गई है? विधानसभा भवन के बाहर बात करते हुए महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता और मुंबई से विधायक राम कदम ने जोर दिया कि राणे अब उनकी पार्टी के साथ हैं।


उन्होंने पूछा कि राणे अब भाजपा के साथ हैं लेकिन लगता है कि उन्होंने कुछ लोगों की नींद उड़ा दी है। मैं जानना चाहूंगा कि राणे के नामांकन पर शिवसेना घबरा क्यों गई है जबकि 13 साल पहले ही वे पार्टी छोड़ चुके थे। कदम ने पूछा कि क्या शिवसेना राणे को कोंकण क्षेत्र में बढ़त बनाने के कारण खतरा मानती है, जो कि शिवसेना का मजबूत गढ़ रहा है।

भाजपा नेता विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। कदम भाजपा के पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने राणे का तब समर्थन किया था, जब शिवसेना के एक विधान पार्षद और विधान परिषद में पार्टी के सचेतक ने राणे को भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था। (भाषा)