• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 5000 corona cases in Karnataka, 4324 in Bengaluru
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (19:53 IST)

कर्नाटक में 5000 से ज्यादा Corona केस, अकेले बेंगलुरु में 4324

कर्नाटक में 5000 से ज्यादा Corona केस, अकेले बेंगलुरु में 4324 - More than 5000 corona cases in Karnataka, 4324 in Bengaluru
बेंगलुरु। देश में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि अकेले बेंगलुरु में 4324 कोरोना केस आए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 31 मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.95 फीसदी हो गई है। हालांकि राज्य में गुरुवार को एक भी ओमिक्रोन का मामला सामने नहीं आया है। इस समय राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 226 है। 
सरकार की चेतावनी : दूसरी ओर, कर्नाटक में कोविड-19 प्रतिबंध लागू होने के बावजूद कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकालने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने के निर्णय के बीच राज्य के गृहमंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने कावेरी नदी पर मेकेदातू परियोजना लागू करने की मांग पर बल देने के लिए नौ से 19 जनवरी तक पदयात्रा निकालने का निर्णय किया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने एक बार फिर दोहराया है कि वे पदयात्रा करने के फैसले पर आगे बढ़ेंगे। इन नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया तो वे जेल जाने को भी तैयार हैं।
कांग्रेस की पदयात्रा मेकेदातू से 100 किलोमीटर दूर बेंगलुरु तक होगी। मेकेदातू परियोजना का पड़ोसी राज्य तमिलनाडु विरोध कर रहा है। ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस समय राज्य महामारी से जूझ रहा है, लेकिन कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की तरह बर्ताव नहीं कर रही है। कैसा बर्ताव करना है, यह मैंने उन पर ही छोड़ दिया है, जनता देख रही है।
 
वहीं, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि कांग्रेस सामाजिक दूरी और मास्क समेत अन्य कोविड संबंधी नियमों का पालन करते हुए पदयात्रा के निर्णय पर आगे बढ़ेगी। सरकार से अनुमति नहीं मिलने के सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि हम अनुमति नहीं लेगें और पदयात्रा निकालेंगे, लेकिन हम नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे....उन्हें कार्रवाई करने दीजिए।
ये भी पढ़ें
केरल में Omicron के 50 नए मामले आए सामने