मॉनसून अपडेट : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने आज उत्त्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा जारी रहने के साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान कुछेक जगहों पर खासतौर पर देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल सहित सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट के साथ ही परामर्श भी जारी की है।
यहां मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान कहीं—कहीं विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौडी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट के साथ ही एक परामर्श जारी करते हुए कहा है कि ज्यादातर स्थानों पर वर्षा होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने के मद्देनजर पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने तथा मैदानी इलाकों में निचले इलाकों के जलमग्न हो जाने की संभावना है।
परामर्श में प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति पर कडी नजर रखने और पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन को नियंत्रित रखने तथा प्रदेश के निचले इलाकों में रहने वाले लोंगों की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान आवागमन करने वाली स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं को भी वर्षा की स्थिति में सावधान रहने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी है। (भाषा)