अनिल देशमुख पहुंचे SC, मनी लॉन्ड्रिंग केस में दंडात्मक कार्रवाई पर रोक की मांग की
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मनी लांड्रिंग के मामले में किसी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्राप्त करने के लिए रविवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को उन्हें नोटिस जारी कर मामले में 5 जुलाई को पेश होने को कहा था।
ईडी देशमुख को अब तक 3 नोटिस जारी कर चुका है। उनसे सोमवार को एजेंसी के दक्षिण-मुंबई स्थित कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
अधिवक्ता इंदरपाल बी सिंह ने मीडिया के लिए एक वीडियो संदेश में कहा कि 72 वर्षीय देशमुख ने दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्राप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया है।