फिर चर्चा में आईं मंत्री स्वाति सिंह, भंडारे में बांटे नोट...
लखनऊ। अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्नाव में बीयर बार के उद्घाटन को लेकर विपक्षियों ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर खींचा था और भारतीय जनता पार्टी की मंत्री स्वाति सिंह को, जिसके चलते मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण भी देना पड़ा था। बीयर बार के उद्घाटन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंत्री स्वाति सिंह एक कार्यक्रम में 100-100 के नोट बांटने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने मंगलवार को बड़ा मंगल के मौके पर एलडीए स्थित अपने कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया था जहां मंत्री स्वाति सिंह प्रसाद के साथ 100-100 के नोट का भी वितरण कर रही थीं तो किसी ने उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और जैसे ही फोटो वायरल हुई, एक बार फिर विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की मंत्री को सवालों के घेरे में ले लिया है।
गौरतलब है की लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी विधायक और योगी सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह इससे पहले भी एक बीयर शॉप का उद्धाटन कर योगी सरकार की खूब किरकिरी करा चुकी हैं। स्वाति सिंह द्वारा बीयर शॉप के उद्धाटन की तस्वीरों ने बवाल मचा दिया था, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराज़गी भी जताई थी और स्पष्टीकरण भी मांगा था और उन्हें और उनके पति दयाशंकर सिंह को फटकार भी लगाई थी, लेकिन उसके बावजूद स्वाति सिंह फिर विवादों में हैं।