• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. minister of state abdul sattar resigns in uddhav thackeray government
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (13:38 IST)

शिवसेना में बगावत, उद्धव के मंत्री अब्दुल सत्तार का इस्तीफा

uddhav thackeray । शिवसेना में बगावत, उद्धव के मंत्री अब्दुल सत्तार का इस्तीफा - minister of state abdul sattar resigns in uddhav thackeray government
मुंबई। एनडीए छोड़ कांग्रेस और राकांपा की बैसाखियों के सहारे महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले राज्य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक मंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) ने इस्तीफा दे दिया है। 
 
30 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अभी तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। इसी बीच, शिवसेना कोटे से मंत्री बने अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं। हालांकि सत्तार के बेटे समीर और शिवसेना ने इस्तीफे की बात से इंकार किया है। बताया जा रहा है कि सत्तार कैबिनेट मं‍त्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे, उन्हें उद्धव सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। 
 
दूसरी ओर, शिवसेना नेता संजय राउत ने इस्तीफे पर कहा कि इसके बारे में राज्यपाल या फिर मुख्‍यमंत्री ठाकरे ही सही-सही बता सकते हैं। वहीं, पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे के पतन की शुरुआत है। 
 
उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद के सिलोद विधानसभा से तीन विधायक रह चुके अब्दुल सत्तार इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ दी थी। सत्तार ने 1984 में राजनीति में कदम रखा था। 
 
 
ये भी पढ़ें
क्या Narendra #मोदी_एंटीनेशनल_हैं, ट्‍विटर पर, CAA-NRC का विरोध अब सोशल मीडिया पर