गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati said - Rajya Sabha uproar embarrassed democracy
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (13:41 IST)

मायावती बोलीं- राज्यसभा में हुए हंगामे ने लोकतंत्र को शर्मसार किया

मायावती बोलीं- राज्यसभा में हुए हंगामे ने लोकतंत्र को शर्मसार किया - Mayawati said - Rajya Sabha uproar embarrassed democracy
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कृषि विधेयकों (Agricultural bill) को लेकर संसद के अंदर हुए हंगामे पर चिंता जाहिर की और इसे संविधान की गरिमा और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला बताया।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, वैसे तो संसद लोकतंत्र का मंदिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेक बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली और विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है, वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। अति-दुःखद।
मायावती का यह बयान गत रविवार को राज्यसभा में कृषि विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा किए गए जबरदस्त हंगामे के मद्देनजर आठ सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद आया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Update : अरुणाचल में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 249 नए मामले