दिल्ली में बिहार शराब कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जहरीली शराब से गई थी 77 लोगों की जान
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बिहार शराब कांड के मास्टरमाइंड राम बाबू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। बिहार में जहरीली शराब पीने से 77 लोगों की मौत हो गई थी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, राम बाबू के खिलाफ सारण पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के 2 मामले दर्ज किए थे। उसे दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया गया। बिहार पुलिस को इस मामले में जानकारी दे दी गई है।
छपरा जहरीली शराब त्रासदी के मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार मामले जांच कर रही है कि कौन लोग इसमें शामिल थे, कौन इस (शराब) को लाया? जिस समय यह घटना घटी हमने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज कल रोज़ शराब पकड़ी जा रही है।