• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mansoon update 1 august
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (14:54 IST)

राजस्‍थान में बारिश का दौर जारी, सक्रिय रहेगा मानसून

rajasthan rain
rajasthan rain : राजस्‍थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और राज्य के पूर्वी हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में पश्चिमी राजस्‍थान में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। राज्य में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान है।
 
मौसम केंद्र के अनुसार, झाड़ोल (उदयपुर) में बीते 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर, सिकराय (दौसा) में 5 सेंटीमीटर, कोटड़ा (उदयपुर) में 5 सेंटीमीटर, नीमकाथाना (सीकर) में 4 सेंटीमीटर, छतरगढ़ (बीकानेर) में 4 सेंटीमीटर, सैपऊ (धौलपुर) में 3 सेंटीमीटर, बस्सी (जयपुर) में 3 सेंटीमीटर, पावटा (जयपुर) में 3 सेंटीमीटर, रेवदर (सिरोही) में 3 सेंटीमीटर और गिर्वा (उदयपुर) में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक बेहद गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले चौबीस घंटे में पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने का अनुमान है।
 
मौसम केंद्र के अनुसार, इस तंत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और 2 अगस्त को भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 
केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्‍थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जाएगी। उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
 
उसने बताया कि पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।
 
ये भी पढ़ें
बिहार में जारी रहेगी जाति आधारित गणना, हाईकोर्ट से नीतीश सरकार को राहत