गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Manohar Lal Khattar government's budget presented amid farmers' movement
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (15:11 IST)

किसान आंदोलन के बीच खट्टर सरकार का बजट पेश, फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा

14 फसलों के लिए एमएसपी दिया जा रहा

किसान आंदोलन के बीच खट्टर सरकार का बजट पेश, फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा - Manohar Lal Khattar government's budget presented amid farmers' movement
Haryana government budget presented: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने चंडीगढ़ में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट (budget) पेश करते हुए कुछ फसल ऋणों पर ब्याज और जुर्माना (interest and penalty) माफ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 14 फसलों के लिए एमएसपी दिया जा रहा है।

 
किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए : खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं और 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिया जा रहा है। सरकार ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजे को दोगुना कर 1 करोड़ रुपए करने का भी फैसला किया है। खट्टर राज्य के वित्तमंत्री भी हैं। बजट प्रस्तावों की घोषणा ऐसे समय में की गई, जब किसानों ने पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।
 
उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि मैं 2024-25 के लिए 1,89,876.61 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित करता हूं, जो 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपए (संशोधित अनुमान) से 11.37 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने एक बड़ी घोषणा में कहा कि किसानों द्वारा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) से लिए गए फसल ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा।

 
फसल ऋण पर ब्याज तथा जुर्माना माफ : उन्होंने कहा कि मैं फसल ऋण पर ब्याज तथा जुर्माना माफ करने की घोषणा करता हूं। यदि फसल ऋण 30 सितंबर 2023 तक लिया गया हो और मूल राशि का भुगतान 31 मई 2024 तक कर दिया गया तो साथ ही किसान एमएफएमबी (मेरी फसल मेरा ब्योरा) के साथ पंजीकृत हो। ऐसे ऋण एमएफएमबी मंच पर पंजीकृत किसानों द्वारा लिया जाना चाहिए। उसके बाद किसान खरीफ सीजन में पीएसीएस से फसल ऋण के लिए पात्र होंगे।
 
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने साधा निशाना : मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उनसे पूछा कि आप किसानों की बात करते हैं, फिर आप किसानों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) क्यों लगाते हैं? किसान हरियाणा की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके जवाब में खट्टर ने कहा कि जितने किसान आपके प्यारे हैं, उतने ही हमे भी हैं।

 
उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, मैं किसानों का दर्द समझता हूं। जब मैंने किसानों के हित में एक योजना की घोषणा की है तो या तो आप इसे पचा नहीं पा रहे हैं या पसंद नहीं कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को किसान आंदोलन का हिस्सा रहे कुछ किसान नेताओं के खिलाफ एनएसए के प्रावधानों को लागू करने के अपने फैसले को वापस लेने की शुक्रवार को जानकारी दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
6 दिन में 3 बार बंगाल जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, संदेशखाली के पास करेंगे सभा