गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mango Bengal Maja
Written By
Last Updated :कोलकाता , रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (14:19 IST)

बंगाल के आमों का स्वाद जल्द 'माजा' में

बंगाल के आमों का स्वाद जल्द 'माजा' में - Mango Bengal Maja
कोलकाता। हो सकता है जल्द ही 'माजा' ब्रांड में आपको बंगाल के आमों का स्वाद मिलने लगे। दरअसल इस ब्रांड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया अपने 'माजा' ब्रांड के लिए बंगाल से आम खरीदने की योजना बना रही है। साथ ही वह कुछ और तरह के फलों को भी पश्चिम बंगाल से खरीदेगी।
 
 
उल्लेखनीय है कि कंपनी का 'माजा' ब्रांड आम फल पर आधारित शीतल पेय है। कंपनी के भारत और दक्षिण-मध्य एशिया के अध्यक्ष टी. कृष्णकुमार ने बताया कि जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि हम राज्य (पश्चिम बंगाल) से 2 या 3 प्रकार के फल खरीदने पर विचार कर रहे हैं। इनमें आम और अनानास प्रमुख हैं। शुरुआती तौर पर आम की खरीद के लिए कंपनी ने राज्य के उद्यान विभाग से बातचीत की है।
 
बंगाल बेवरेज-दानकुनी के प्रबंध निदेशक एसआर गोयनका ने कहा कि अभी हम बंगाल से किसी भी तरह के फल नहीं खरीदते। हम वहां के उद्यान विभाग से बातचीत कर रहे हैं। इन गर्मियों के मौसम में हम प्रयोग के तौर पर कुछ आम जुटाएंगे। बंगाल बेवरेज-दानकुनी पश्चिम बंगाल में कोकाकोला के लिए बॉटलिंग का काम करती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैंसर का बोझ कम करने के लिए स्क्रीनिंग को लेकर जागरूकता जरूरी