महाराष्ट्र के धुले में ढहाया टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक
Maharashtra News : महाराष्ट्र के धुले में मुख्य रोड पर बने टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। इसका निर्माण AIMIM विधायक फारुक अनवर शाह ने कराया था। भाजपा इस स्मारक का विरोध कर रही थी। इसके लिए राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र भी भेजा गया। साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक और नगर निगम में भी शिकायत की गई।
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद नगर निगम ने इसे हटाने की तैयारी शुरू की और चबूतरे को हटा दिया गया। हालांकि, तनाव से बचने के लिए स्मारक की पहल करने वालों ने आधी रात में ही मूर्ति हटा ली थी।
स्मारक हटाए जाने के बाद धुले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
धुले के पुलिस अधिक्षक संजय बरकुंड ने कहा कि यहां मुख्य रोड पर टीपू सुल्तान का एक स्मारक बनाया गया था, इसकी कोई अनुमति नहीं थी। हमें जानकारी मिली कि वह एक गैर कानूनी स्मारक है। इसे हटाने के लिए हमने एक बैठक की जिसके बाद इसे हटाया गया। इलाके में शांति है।