CM की कुर्सी पर सांसद श्रीकांत शिंदे, उठा सवाल- क्या महाराष्ट्र का सुपर CM है शिंदे का बेटा?
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय सियासी घमासान मच गया जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के बैठने की तस्वीर वायरल हो गई। शिवसेना और एनसीपी ने इस पर शिेंदे को जमकर निशाने पर लिया।
राकांपा प्रवक्ता रविकांत वरपे ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें सांसद शिंदे अपने पिता की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी पृष्ठभूमि में शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की तस्वीर लगी है और उसके नीचे एक बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार।
वायरल तस्वीर में सीएम की कुर्सी पर श्रीकांत बैठे हैं और उनके सामने कुछ लोग खड़े होकर उनसे चर्चा करते नजर आ रहे हैं। वरपे ने श्रीकांत को महाराष्ट्र का सुपर सीएम बताते हुए पूछा है कि यह कैसा राजधर्म है?
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उसे रिट्वीट करते हुए कहा कि खोके सरकार के पास एक सुपर सीएम है। डिप्टी सीएम फडणवीस ने सत्ता की भूख के लिए सीएम की कुर्सी का मजाक बना दिया। अब तो पापा का बेटा, सारी जिम्मेदारी संभालेगा अधिकृत हो या नहीं! माया मिली न राम।