• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Madan Rathore becomes the new state president of Rajasthan BJP
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (18:33 IST)

मदन राठौड़ बने राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष, सीएम शर्मा समेत अनेक राजनेताओं ने किया स्वागत

मदन राठौड़ बने राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष, सीएम शर्मा समेत अनेक राजनेताओं ने किया स्वागत - Madan Rathore becomes the new state president of Rajasthan BJP
Madan Rathore : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने शनिवार को जयपुर में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना पदभार संभाला। राज्यसभा सदस्य राठौड़ जयपुर हवाई अड्डे से बाइक रैली के साथ पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और फिर उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद पदभार ग्रहण किया।

 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में राठौड़ ने कहा कि राज्य में सरकार भाजपा की है इसलिए सरकार की प्रशंसा करें। उन्होंने कहा कि हमारी सेवाओं से संतुष्ट हों तो दूसरों से कहें और संतुष्ट नहीं हों तो हमें कहे। हम आपकी बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे।
 
राठौड़ ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए 'गुरुमंत्र' को याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि उस गुरु मंत्र को 'पाथेय' के रूप में मैं अपने पास हमेशा रखूंगा और यही प्रयास करूंगा कि जो अपेक्षाएं केंद्रीय नेतृत्व एवं सभी ने मुझसे की हैं, उन पर खरा उतरने में कोई कसर न रहे।

 
राजे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में राजनीति को उतार-चढ़ाव का दूसरा नाम बताते कहा कि हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन में सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें विफल रहे हैं।
 
उन्होंने विश्वास भी जताया कि मदन राठौड़ सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। राठौड़ वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पुरानी भाजपा सरकार में विधानसभा में उप मुख्य सचेतक थे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती 5 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करना होगी।
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और कुशल संगठन की पार्टी है तथा राज्य सरकार और संगठन मिलकर केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मदन राठौड़ ने संगठन और सरकार में काम किया है। उन्होंने न केवल राज्य बल्कि देश में संगठनात्मक जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर ले जाने के काम कार्यकर्ताओं को करना है। भाजपा ने 26 जुलाई को सांसद सी.पी. जोशी की जगह राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। राठौड़ 5 महीने पहले ही राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे।
 
माना जाता है कि पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अपने वोट बैंक को और मजबूत करने के लिए उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी है। मदन राठौड़ पाली की सुमेरपुर विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रह चुके हैं। वे 2013 से 2018 तक भाजपा सरकार के उप मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं। उनके पास लंबा संगठनात्मक अनुभव भी है। उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव में भी टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कुछ महीने बाद ही उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया।(भाषा)(फोटो सौजन्य : फेसबुक)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
स्‍कूल से बंक मारकर अंधाधुंध दौड़ाई कार, स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत, बेटी अस्‍पताल में कर रही संघर्ष