• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Luxury bus being sold for Rs 45 a kg, know what is the matter
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (15:24 IST)

45 रुपए किलो बिक रही लग्जरी बस, जानिए क्‍या है मामला...

45 रुपए किलो बिक रही लग्जरी बस, जानिए क्‍या है मामला... - Luxury bus being sold for Rs 45 a kg, know what is the matter
केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 (Covid-19) महामारी के 2 साल बाद बस मालिक बुरी तरह से संकट में हैं। हालात ये हो गए हैं कि कोच्चि में एक दुखी बस मालिक को अपनी 10 लग्जरी बसें 45 रुपए किलो के भाव से बेचनी पड़ रही हैं।

खबरों के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण बस मालिकों का कारोबार इस कदर प्रभावित हो गया है कि जिसके पास 20 बसें थीं, अब 2 साल बाद केवल 10 ही बची हैं। कारोबार बहुत ज्‍यादा मंदा हो जाने के कारण ऐसे ही एक बस मालिक को मजबूरन अपनी बसों को कबाड़ में 45 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचना पड़ रहा है।

बस मालिक का कहना है कि चीजें वास्तव में कठिन हो गई हैं। मुझे और मेरे परिवार को स्थिति वास्तव में मुश्किल लग रही है। मेरी सभी बसों पर 44 हजार रुपए का टैक्स है और लगभग 88 हजार रुपए का बीमा है, जिसका भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें बिना किसी कारण के परेशान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
झटका: खुदरा महंगाई जनवरी में बढ़कर 6.01 प्रतिशत पर पहुंची, खाने-पीने की चीजें और महंगी हुई