मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lucknow Metro
Written By
Last Updated :लखनऊ , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (12:02 IST)

पहले ही दिन लखनऊ मेट्रो में खराबी, यात्री परेशान

पहले ही दिन लखनऊ मेट्रो में खराबी, यात्री परेशान - Lucknow Metro
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के व्यावसायिक संचालन का पहला दिन आम यात्रियों के लिए खराब अनुभव लेकर आया। मवैया के पास मेट्रो ट्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण बड़ी संख्या में मुसाफिर करीब एक घंटे तक फंसे रहे।
 
लखनऊ मेट्रो का मंगलवार को उद्घाटन होने के बाद आज आम लोगों के लिए इसका संचालन शुरू किया गया। अपनी मेट्रो की पहली सवारी के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह चली पहली मेट्रो अभी कुछ ही दूर बढ़ी थी कि मवैया के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह वहीं खड़ी हो गई। साथ ही उसकी लाइट तथा एयर कंडीशनर भी बंद हो गए।
 
गर्मी और उमस के बीच यात्री करीब एक घंटे तक ट्रेन में फंसे रहे। बाद में लखनऊ मेट्रो रेल निगम की एक टीम मौके पर पहुंची और सबसे पीछे की बोगी का आपात द्वार खुलवाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
 
एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो रेल में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। बाकी ट्रेनें समानान्तर लाइन पर चल रही हैं।
 
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था। (भाषा)