• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala pilgrims returned from Israel
Written By
Last Updated :कोच्चि , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (16:00 IST)

इसराइल से लौटे केरल के श्रद्धालु, भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया

इसराइल से लौटे केरल के श्रद्धालु, भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया - Kerala pilgrims returned from Israel
Kerala devotees returned from Israel: इसराइल पर फिलीस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से हमला किए जाने के बीच 7 अक्टूबर को वहां फंसे केरल के श्रद्धालुओं का एक दल सुरक्षित भारत लौट आया है। इस दल ने युद्ध क्षेत्र से उसे सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय दूतावास के तत्काल हस्तक्षेप करने के वास्ते उसका आभार व्यक्त किया है।
 
इस समूह में शामिल श्रद्धालु मौलवी ने मलयालम समाचार चैनल से बातचीत में गुरुवार को बताया कि हमास के हमले के बीच उनकी वक्त रहते केरल वापसी भारतीय दूतावास के अधिकारियों के त्वरित और प्रभावी हस्तक्षेप से संभव हुई।
 
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर हमारी वापसी की यात्रा 1 भी दिन के लिए स्थगित होती तो हम युद्ध क्षेत्र में फंस जाते। खैर, अब हम घर आ गए हैं। मौलवी और उनकी पत्नी 45 सदस्यीय उस समूह का हिस्सा थे, जो तीर्थयात्रा पर इसराइल गए थे। तीर्थयात्रियों का समूह गुरुवार सुबह यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta