गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir schoolchildren
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 8 मई 2017 (12:33 IST)

कश्मीर में सुरक्षा बलों से भिड़े स्कूली छात्र

कश्मीर में सुरक्षा बलों से भिड़े स्कूली छात्र - Kashmir schoolchildren
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों की कथित मनमानी के खिलाफ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रदर्शन मार्च निकालने के बाद स्कूली छात्रों की सुरक्षा बलों के साथ आज झड़प हुई।
 
पुलिस ने बताया कि यहां से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित त्राल इलाके में निकाले गए मार्च को सुरक्षा बलों ने रोक दिया था। इससे नाराज छात्रों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने उन पर लाठीचार्ज किया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक संघर्ष जारी था। बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। 
 
विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर उन्हें निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए छात्र सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने गिरफ्तार स्कूली साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे।
 
पुलवामा के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में 15 अप्रैल को पुलिस की छापेमारी के बाद यह हालिया प्रदर्शन हुआ। इन प्रदर्शनों में स्कूल कॉलेजों की छात्राओं सहित कई छात्रों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया है।
 
इन प्रदर्शनों के चलते प्रशासन को एहतियात के तौर पर पिछले महीने एक सप्ताह से अधिक समय के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापन कार्य निरस्त करना पड़ा था। श्रीनगर और घाटी में अन्य जगहों में प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें
103 शहरों में 1921 केंद्रों पर संपन्न हुई नीट की परीक्षा