शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka : money of 5 kg grain to BPL card holders
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (15:41 IST)

कर्नाटक में गरीबों को मिलेंगे 5 किलो अनाज के पैसे

karnataka anna bhagya yojana
Karanataka News : कर्नाटक सरकार ने बुधवार को अन्न भाग्य योजना (Anna Bhagya Yojana) के तहत गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को 5 किलो अनाज के बदले पैसे देने का फैसला किया है। सरकार 34 रुपए प्रति किलों की दर से भुगतान करेगी।
 
‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत चावल उपलब्ध नहीं होने के मद्देनजर कर्नाटक सरकार लाभार्थियों को अतिरिक्त 5 किलोग्राम अनाज के लिए 34 रुपये प्रति किलोग्राम का भुगतान करेगी।
 
कर्नाटक के मंत्री मुनियप्पा ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (BPL) गुजर-बसर करने वाले परिवारों को ‘अन्न भाग्य’ के तहत अतिरिक्त 5 किलोग्राम चावल के बदले पैसे का वितरण एक जुलाई से शुरू होगा।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त चावल देने का वायदा किया था। चुनाव जीतने के बाद सत्तारुढ़ पार्टी ने चावल की आपूर्ति के विषय को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया था। पार्टी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार को ‘अन्न भाग्य’ योजना के लिए चावल उपलब्ध कराने से इनकार किया जा रहा है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
राजस्थान विवि में छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, 16 हिरासत में