• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jewish marriage in Kerala after 15 years
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (13:16 IST)

केरल में 15 वर्ष बाद हुआ यहूदी विवाह, इसराइल से आए 'रब्बी' ने कराया विवाह संपन्न

केरल में 15 वर्ष बाद हुआ यहूदी विवाह, इसराइल से आए 'रब्बी' ने कराया विवाह संपन्न - Jewish marriage in Kerala after 15 years
कोच्चि। केरल में 15 साल के अंतराल के बाद यहूदी रीति-रिवाजों और पारंपरिक तरीके से कोई विवाह समारोह आयोजित किया गया। अमेरिका में डेटा वैज्ञानिक (data scientist) एवं अपराध शाखा में पूर्व पुलिस अधीक्षक बेनोय मलखाई की बेटी राहेल मलखाई (Rachel Malkhai) ने अमेरिकी नागरिक एवं अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इंजीनियर रिचर्ड जाचरी रोवे से शादी की।
 
कोच्चि के एक निजी रिसॉर्ट में रविवार को इस विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विवाह करने वाले जोड़े के परिवार, मित्र और समुदाय के अन्य सदस्य शामिल हुए। इसराइल से आए 'रब्बी' (यहूदी धर्मगुरु) एरियल टायसन ने विवाह संपन्न कराया। विवाह हुप्पाह (मंडप) के नीचे हुआ।
 
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि यह केरल में हुई ऐसी पहली शादी है, जो किसी यहूदी उपासनागृह के बाहर हुई है। राज्य में इससे पहले यहूदी रीति-रिवाजों से 2008 में कोई विवाह हुआ था। उस समय मट्टनचेरी के थेक्कुंभगम आराधनालय में विवाह संपन्न हुआ था।
 
उपासनागृह के अंदर सीमित संख्या में ही लोग आ सकते थे इसलिए वर-वधू पक्ष के परिवारों ने निजी रिसॉर्ट में समारोह आयोजित करने का फैसला किया ताकि परिवार के सभी सदस्य इसमें शामिल हो सकें। कुछ इतिहासकारों के अनुसार केरल पहुंचने वाले पहले यहूदी व्यापारी थे और वे 2,000 साल से भी पहले राजा सोलोमन के समय में आए थे। राज्य में यहूदी समुदाय के अब कुछ ही परिवार हैं।(भाषा)(Source: Screen Grab From video)
 
Edited by: Ravindra Gupta