• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jayant Chaudhary's statement regarding farmers' movement
Last Modified: अमरोहा (उप्र) , शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (20:46 IST)

प्रदर्शनकारी किसानों से जयंत चौधरी ने कहा धैर्य रखें, समाधान जरूर निकलेगा

प्रदर्शनकारी किसानों से जयंत चौधरी ने कहा धैर्य रखें, समाधान जरूर निकलेगा - Jayant Chaudhary's statement regarding farmers' movement
Jayant Chaudhary's statement regarding farmers' movement : न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि किसानों को धैर्य रखना चाहिए और मुद्दे का समाधान जरूर निकलेगा। हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। चौधरी ने पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर पुलिस के साथ झड़प के दौरान एक युवा किसान की मौत पर अफसोस व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की।
उन्होंने कहा, किसान धैर्य रखें, समाधान जरूर निकलेगा। हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। अमरोहा पहुंचे चौधरी ने 24 दिसंबर को सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हाकमपुर ग्राम प्रधान विशाल, राजन और मनोज के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
 
सत्यपाल मलिक मामले में साधी चुप्पी : हाल में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में भागीदारी, लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई छापे से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने चुप्पी साध ली।
 
राजनीति से जुड़े किसी भी सवाल पर चर्चा नहीं करेंगे : उन्होंने कहा, यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह यहां पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल होने आए हैं, इसलिए राजनीति से जुड़े किसी भी सवाल पर चर्चा नहीं करेंगे। चौधरी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच लोकसभा सीटों को लेकर हुए समझौते पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, किसानों की जायज मांगों का हर हाल में समाधान होना चाहिए। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव है। इस मुद्दे पर सरकार और किसानों के बीच बातचीत बंद नहीं होनी चाहिए। समस्या का समाधान जल्द होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
किसानों का दिल्ली मार्च 29 फरवरी तक टला, अब क्या होगी Farmers की अगली रणनीति?