• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir, Army, Police, fir
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (00:23 IST)

शोपियां में मौत को लेकर पुलिस ने दर्ज की सेना के खिलाफ प्राथमिकी

शोपियां में मौत को लेकर पुलिस ने दर्ज की सेना के खिलाफ प्राथमिकी - Jammu Kashmir, Army, Police, fir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में कल गोलीबारी की घटना में शामिल सेना के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोलीबारी में दो नागरिक मारे गए जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मामला धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत दर्ज किया गया है।
 
 
प्राथमिकी सेना के 10 गढ़वाल इकाई के कर्मियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर में उस मेजर के नाम का भी जिक्र है, जिसने घटना के समय सेना के जवानों का नेतृत्व किया था।
 
शोपियां के गानोवपुरा में पथराव करने वाली भीड़ ने जब सेना के काफिले को निशाना बनाया तो सेना की जवाबी गोलीबारी में दो युवक कथित तौर पर मारे गए और नौ अन्य जख्मी हो गए।
 
महबूबा मुफ्ती की सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 20 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। वहीं रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। (भाषा)