• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir,
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 12 मार्च 2018 (12:03 IST)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन आतंकी ढेर - Jammu Kashmir,
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी।
 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद रविवार देर रात अनंतनाग जिले के हकुरा इलाके में एक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ भोर से पहले हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए 2 आतंकियों की पहचान श्रीनगर के रहने वाले ईसा फजली और अनंतनाग के कोकेरनाग के रहने वाले सैयद ओवैस के रूप में की गई। तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद जिसमें एके-47 रायफल, पिस्तौल, हथगोले आदि बरामद किए गए। अभियान के दौरान किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मारे गए आतंकियों में से एक शहर के सोउरा इलाके में पुलिस चौकी पर हाल में हुए हमले में शामिल था। उस घटना में पुलिस का एक कांस्टेबल मारा गया था।
 
इस बीच अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर स्कूलों और अन्य शैक्षिणक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद किया गया।
 
कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार के दिन कक्षाएं निलंबित कर दीं और परीक्षाएं भी टाल दीं। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। (भाषा)