• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir weather update
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (20:08 IST)

Weather Update : कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार

Weather Update : कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार - Jammu and Kashmir weather update
Jammu and Kashmir weather update : जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का अंत हो सकता है और अगले कुछ दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। बादल छाए रहने के कारण कश्मीर घाटी में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। 1 और 2 फरवरी को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
 
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बादल छाए रहने के कारण कश्मीर घाटी में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और रात में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी।
 
विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि एक और दो फरवरी को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम कार्यालय ने कहा है कि मौसम के कारण विशेष रूप से 28-31 जनवरी तक सिंथन दर्रा, मुगल रोड, साधना, राजदान दर्रा और जोजिला दर्रा तथा ऊंचे इलाकों में महत्वपूर्ण सड़कें अस्थाई रूप से बंद की जा सकती हैं।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। काजीगुंड कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
किसी भी हॉस्पिटल में हो सकेगा Cashless इलाज, Health Insurance को लेकर बड़ा बदलाव, Policy Holder को रखना होगा इन 3 बातों का ध्यान