• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Uttarakhand, a youth accused of making obscene gestures to a minor was arrested from Bijnor
Last Updated : सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (13:04 IST)

उत्तराखंड में नाबालिग को अश्लील इशारे करने का आरोपी युवक बिजनौर से गिरफ्तार

उत्तराखंड में नाबालिग को अश्लील इशारे करने का आरोपी युवक बिजनौर से गिरफ्तार - In Uttarakhand, a youth accused of making obscene gestures to a minor was arrested from Bijnor
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदानगर तहसील में एक नाबालिग लड़की को अश्लील इशारे करने के आरोपी युवक को उत्तरप्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने सोमवार को बताया कि पेशे से नाई 24 वर्षीय आरिफ खान को रविवार देर रात उत्तरप्रदेश पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि खान के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
आरोपी नाई और पीड़ित लड़की के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नंदानगर में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात है। चमोली के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। हालांकि शाह ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति फिलहाल सामान्य है।
 
बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी नंदानगर में रविवार से जारी स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना समाप्त नहीं हुआ। घटना के विरोध में सोमवार को बाजार नहीं खुले। आंदोलनकारी आरोपी युवक के साथ ही यहां से भागने में उसकी मदद करने वाले उसके 3 साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नंदानगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपी को भगाने वाले उसके 3 साथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
 
जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को आरोपी नाई ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अश्लील इशारे किए जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की। मां इस बारे में युवक से पूछताछ करने गई जिसके बाद वह अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। लड़की के पिता इस दौरान कहीं बाहर गए हुए थे और लौटने पर जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने 31 अगस्त को पुलिस में मामला दर्ज कराया।
 
घटना का पता चलते ही स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी की दुकान में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की। पुलिस ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की हम भत्सर्ना करते हैं। धामी ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, ICICI बैंक से 16.80 करोड़ रुपए रेगुलर इनकम ले रही थीं माधवी बुच