शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IAS transfers in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (01:54 IST)

मध्यप्रदेश में IAS के तबादले, राजौरा बने गृह और जेल विभाग अपर मुख्य सचिव

मध्यप्रदेश में IAS के तबादले, राजौरा बने गृह और जेल विभाग अपर मुख्य सचिव - IAS transfers in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला और पदस्थापना आदेश जारी किए। वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajaura) गृह और जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे। डॉ. राजौरा अभी तक श्रम विभाग में अपर मुख्य सचिव थे। 
 
गृह और जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा को जल संसाधन विभाग में भेजा गया है, हालांकि उनके पास परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार पूर्व की तरह ही रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी शिवशेखर शुक्ला जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव होंगे।
 
वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोविल को वित्त विभाग में भेजा गया है। उनके पास योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार पूर्व की भांति रहेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को वाणिज्यिक कर विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को संस्कृति, पर्यटन और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में भेजा गया है।
 
मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक विवेक कुमार पोरवाल को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में सचिव बनाया गया है। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जॉन किंग्सली ए आर को मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है। वे ट्रायफेक के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
ये भी पढ़ें
India Coronavirus Update : देश में Corona संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 23 लाख के करीब, 15 लाख से अधिक हुए स्वस्थ